नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) 2023 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर विजिट कर अपना एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. सैनिक स्कूल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, छात्रों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के साथ लॉगिन करना होगा.
NTA ने देश भर के 33 सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए AISSEE 2023 प्रवेश परीक्षा 08 जनवरी, 2023 को आयोजित करने का निर्णय लिया है. कक्षा 6 में एडमिशन के लिए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक और कक्षा 9 में प्रवेश की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी. छात्रों को परीक्षा के दिन वैध फोटो पहचान पत्र के साथ AISSEE हॉल टिकट की एक हार्ड कॉपी लेकर जाना होगा.
AISSEE Admit Card ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध ‘AISSEE 2023 एडमिट कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अगली विंडो पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5: अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट भी निकाल लें.
NEET PG के लिए शुरू हुआ आवेदन, यहां करें रजिस्ट्रेशन
NTA ने छात्रों को पहले से ट्रैवल प्लान बनाने में सुविधा प्रदान करने के लिए AISSEE एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप पहले ही जारी कर दी थी. छात्रों को अपना नाम, फोटो और अन्य पर्सनल डिटेल्स एडमिट कार्ड पर चेक करने होंगे. बगैर वैध एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी.