Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CSIR-UGC में परीक्षा शहर चुनने के लिए एनटीए ने खोली करेक्शन विंडो

CSIR ugc net

नेट 2020

नई दिल्ली| नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा 2020 आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर करेक्शन विंडो खोली है। एनटीए ने यह करेक्शन विंडो 18 अक्टूबर को खोली और 20 अक्टूबर तक खुली रहेगी। आवेदन अपने परीक्षा केंद्र शहर में परिवर्तन के लिए एनटी नेट की वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर कर सकते हैं।

एनटीए के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि विभिन्न कोरोना महामारी के संकट और अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए सिटी च्वॉइस में करेक्शन का एक और मौका दिया जा रहा है। अभ्यर्थी अब अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2020 के लिए अपने पसंद का शहर चुन सकते हैं।

दयानन्द गर्ल्स इण्टर कालेज की प्राचार्या के उत्पीड़न के खिलाफ उपवास करेगा माशिसं: डॉ. आरपी मिश्र

अपने फॅार्म में करेक्शन करने के बाद सब्मिट बटन दबाएं। अब चाहें तो आगे की जरूरत को ध्यान में रखते हुए आवेदन फॉर्म डाउनलोड भी कर लें।

एनटीए ने यह भी साफ किया आवेदन फॉर्म में बदलाव के लिए किसी प्रकार की फोन कॉल या ईमेल स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन में करेक्शन सिर्फ ऑफिशियल लिंक के जरिए ही किया जा सकता है।

Exit mobile version