Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

NTA ने जारी किया ICAR PG, UG का रिजल्ट, यहां से करें चेक

UP Board

UP Board 10th-12th Compartment Exam Result

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA की तरफ से भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा (AIEEA) और अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा (AICE) जेआरएफ या एसआरएफ (पीएचडी) के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.

NTA की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ICAR UG PG परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट icar.nta.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का सही तरीका नीचे देख सकते हैं.

कैसा रहा रिजल्ट (Result) 

एआईईईए पीजी 2023 और एआईसीई जेआरएफ-एसआरएफ पीएचडी 2023 परीक्षा 9 जुलाई को देश भर के 88 शहरों में स्थित 144 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. आईसीएआर परीक्षा के लिए कुल 33,828 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 24,948 पीजी के लिए और 8,880 पीएचडी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. सभी का रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट नीचे देख सकते हैं.

>> ICAR Result चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icar.nta.nic.in पर जाएं.

>> वेबसाइट की होम पेज पर LATEST NEWS के लिंक पर क्लिक करें.

>> इसके बाद Announcement of date for ICAR Entrance Examination 2023 [AIEEA (PG) and AICE JRF/SRF (Ph.D) के लिंक पर जाना होगा.

>> अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से लॉगिन करें.

>> रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

>> रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट ले लें.

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने कृषि विश्वविद्यालयों में मास्टर्स (PG) और डॉक्टरेट (PG) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा आयोजित करने और छात्रवृत्ति और फेलोशिप प्रदान करने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी को सौंपी है.

Chandtayaan-3 के चंद्रमा पर उतरने का लाइव टेलीकास्ट देखेंगे यूपी के छात्र, आदेश जारी

अगर उम्मीदवार को आईसीएआर एआईईईए पीजी रिजल्ट 2023 डाउनलोड करने में कठिनाई होती है, तो वे एनटीए हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए हेल्प लाइन नंबर 011-40759000/011-6922770 पर संपर्क करना होगा. इसके अलावा एनटीए को icar@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं.

Exit mobile version