Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

NTA ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया JEE मेन 2020 का रिजल्ट

NTA released JEE Main 2020 result

NTA ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया JEE मेन 2020 का रिजल्ट

NTA ने JEE मेन 2020 का रिजल्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.in पर जारी कर दिया है। NTA ने जारी किए गए रिजल्ट में दो चीजें जारी किया है। जिसमें एक है आल इंडिया रैंक और दूसरा है पर्सेंटाइल। इसलिए JEE मेन की परीक्षा के शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को मालूम होना चाहिए की NTA, आल इंडिया रैंक और पर्सेंटाइल की गणना कैसे करता है?

इंडिगो एयरलाइन की दो सप्ताह के लिए निलंबित होगी उड़ान : DGCA

JEE मेन की परीक्षा कई दिनों और कई सेशन में आयोजित की जाती है। कई दिनों और कई सेशन की इस परीक्षा के लिए NTA अलग-अलग क्वेश्चन पेपर जारी करता है। इसीलिए NTA, JEE मेन का रिजल्ट बनाते  समय मार्क्स की गणना करने के लिए नार्मलाइजेशन की पद्धति का इस्तेमाल करता है जिससे छात्रों के साथ भेदभाव न हो सके। NTA इस नार्मलाइजेशन की पद्धति के आधार पर पर्सेंटाइल स्कोर ज्ञात करता है।

यूनाइटेड फुटबॉल क्लब में टीम का खिलाड़ी मिला कोविड-19 पॉजिटिव

अभी तक जितने भी एकेडमिक परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किए गए हैं उसमें सभी जगह पर्सेंट की बात आई है लेकिन JEE मेन 2020 के जारी किए गए रिजल्ट में पर्सेंटाइल की बात आ रही है तो सबसे पहले यह जान लेना जरूरी है कि पर्सेंट का मतलब आउट ऑफ़ 100 होता है जबकि पर्सेंटाइल स्कोर यह बताता है कि उस परीक्षा में अमुक अभ्यर्थी से कितने पर्सेंट अभ्यर्थी कम मार्क्स हासिल किए हैं या पाए हैं। उदहारण के लिए मान लिया जाय कि रमेश का पर्सेंटाइल 80 पर्सेंट है।

Exit mobile version