नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से अगले साल होने वाली यूजीसी नेट (UGC NET) और सीयूइटी (CUET) परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. एनटीए की तरफ से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी गई है. जारी नोटिस के अनुसार, UGC NET परीक्षा जून महीने में होगी. वहीं, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET PG परीक्षा मार्च महीने में आयोजित की जाएगी.
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने एनटीए द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं के बारे में बताया है. बता दें कि 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए CUET PG परीक्षा 11 से 28 मार्च तक आयोजित की जाएगी.
कब होगी UGC NET 2024 परीक्षा?
एम जगदीश कुमार के अनुसार, UGC NET 2024-25 परीक्षा जून महीने में होगी. जून महीने में यह परीक्षा 10 से 21 तारीख तक आयोजित की जाएगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की डिटेल्स अभी नहीं आई है. यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया हाल ही में शुरू हुई थी. इसकी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर देख सकते हैं.
यूपी मुख्य सेविका भर्ती परीक्षा का डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, इस दिन होगा एग्जाम
UGC NET परीक्षा कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए आयोजित की जाती है. बता दें कि इस परीक्षा को क्रैक करने के बाद पीएचडी के लिए दाखिला ले सकते हैं. यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. पहली परीक्षा मई-जून में होती है. वहीं, दूसरी परीक्षा दिसंबर-जनवरी में आयोजित की जाती है.
UGC NET परीक्षा में हर साल लाखों की संख्या में परीक्षार्थी शामिल होते हैं. बता दें कि नई एजुकेशन पॉलिसी 2020 के अनुसार, यूजीसी नेट पास को असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए न्यूनतम योग्यता माना गया है. ऐसे में यह एक महत्वपूर्ण परीक्षा है.