नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET UG 2023 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन नंबर के जरिए आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in के माध्यम से परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड 21, 22, 23 और 24 मई 2023 परीक्षा के लिए जारी किया गया है.
बता दें कि इन परीक्षा के लिए एनटीए एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही जारी कर चुका है. CUET UG 2023 परीक्षा सीबीटी (कंप्यूटर आधारित मोड) में पूरे भारत और भारत के बाहर 295 शहरों में आयोजित की जाएगी. कुछ शहरों में, पंजीकृत कैंडिडेट्स की संख्या बहुत बड़ी है, इसलिए CUET (UG) 2023 परीक्षा को 1 और 2 जून 2023 के साथ-साथ 5 और 6 जून 2023 तक बढ़ाया गया है. इसके अलावा 7 और 8 जून 2023 के रिजर्व डेट के तौर पर रखा गया है. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेंट्स एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
CUET UG Admit Card डाउनलोड करें
आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
लाॅगिन टैब पर क्लिक करें और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें.
अब एडमिट कार्ड डाउनलोड पर क्लिक करें.
प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब प्रिंट निकाल लें.
परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को बिना एडमिट कार्ड के इंट्री नहीं दी जाएगी. वहीं एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड और वोटर आईकार्ड भी लेकर जाना होगा.
7.7 तीव्रता के भूकंप के झटकों से थर्राया प्रशांत महासागर, वानुअतु में आई सुनामी
एडमिट कार्ड डाउनलोड संबंधी समस्या होने पर कैंडिडेट्स एनटीए की हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 या 011-69227700 पर सुबह 10 बजे के शाम 5. बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं. इस बार CUET Exam 2023 के लिए 14 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने एप्लीकेशन सबमिट किया गया है. वहीं करीब 200 विश्वविद्यालयों ने इस बार ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए सीयूईटी को चुना है.