Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

NTA ने जारी किया यूजीसी नेट रिजल्ट, यहाँ से करें Direct Link

NTA UGC NET 2020

एनटीए यूजीसी नेट 2020

नई दिल्ली| नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट रिजल्ट ugcnet.nta.nic.in पर जारी कर दिया है। अभ्यर्थी नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षा 24 सितंबर से 13 नवंबर के बीच आयोजित हुई थी। प्रोविजनल आंसर-की 17 नवंबर और फाइनल आंसर की 30 नवंबर की ही जारी हुई थी। फाइनल आंसर-की उम्मीदवारों के ऑब्जेक्शन्स और स्क्रूटिनी के बाद तैयार की गई थी।  यूजीसी नेट 2020 परीक्षा में 8,60,976 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि परीक्षा में कुल 5,26,707 उम्मीदवारों ने ही भाग लिया था।

यूजीसी-नेट जून सत्र की परीक्षाएं पहले 15 से 20 जून के बीच होनी थीं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इन्हें सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

यूजीसी नेट 2020 जून परीक्षा के परिणाम घोषित ugcnet.nta.nic.in पर

यूजीसी नेट का आयोजन कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए होता है। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा में बैठने की कोई अधिकतम उम्र सीमा नहीं है, लेकिन जेआरफ के लिए 28 साल से कम उम्र के उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं।

कटऑफ

Exit mobile version