नई दिल्ली| नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज राष्ट्रीय पात्रता कम प्रवेश परीक्षा की फाइनल आंसर की भी जारी करेगी। फाइनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर ntaneet.nic.in पर जारी की जाएगी। नतीजों के साथ ही एनटीए फाइनल आंसर की जारी करेगा। आपको बता दें कि नीट परीक्षा देश भर में 13 सितंबर को ऑफलाइन आयोजित हुई थी।
इस परीक्षा के लिए कुल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 85 फीसदी से 90 फीसदी परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था। इसके बाद एनटीए ने ऐसे स्टूडेंट्स के लिए एक और परीक्षा लेने का फैसला लिया, जो 14 अक्टूबर को आयोजित हुई। इस परीक्षा में कोविड-19 संक्रमण और कंटेंनमेंट जोन में होने के कारण शामिल नहीं हो पाए थे। अब दोनों के नतीजे साथ में जारी किए जा रहे हैं।
महिला शिक्षका से लाखों रुपए ठगने के आरोप में चार नाइजेरियन गिरफ्तार
13 सितंबर को हुई परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने बताया था कि बायोलॉजी के मुकाबले फिजिक्स का पेपर कठिन था। कई सवाल उलझाऊ और लंबे थे। वैसे परीक्षार्थियों के मुताबिक पेपर औसत दर्जे का था। स्टूडेंट्स का कहना था कि फिजिक्स के सवाल कठिन थे। न्यमेरिकल सवाल ज्यादा पूछे गए थे।
वहीं एक अन्य अभ्यार्थी ने बताया कि फिजिक्स में 24 आसान, 21 कठिन, केमेस्ट्री में 25 आसान और 20 कठिन एवं बायोलॉजी में 49 आसान और 41 प्रश्न कठिन आए थे। एक अभ्यार्थी ने बताया कि इस बार भौतिकी के सवाल कैलकुलेटिव स्तर के थे।