Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

NTA कल जारी करेगा नीट रिजल्ट, इस वेबसाइट पर कर सकेंगे चेक

NEET 2020 result

एनटीए नीट रिजल्ट

नई दिल्ली| नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कल (16 अक्टूबर) राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा ( नीट ) का परिणाम जारी करेगी। परीक्षार्थी नतीजे घोषित होने पर एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। नीट परीक्षा देश भर में 13 सितंबर को पेन पेपर मोड में आयोजित हुई थी।

इस परीक्षा के लिए कुल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 85 फीसदी से 90 फीसदी परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को देश के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में संचालित एमबीबीएस व बीडीएस कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा।

SSC JE भर्ती में ईस्टर्न रीजन का एप्लीकेशन स्टेटस जारी

नीट रिजल्ट 12 अक्टूबर को आने की उम्मीद थी लेकिन कोविड-19 प्रभावित नीट अभ्यर्थियों को अवसर देने के लिए परीक्षा परिणाम 16 अक्टूबर को निर्धारित कर दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को 14 अक्टूबर को उन बच्चों की परीक्षा लेने की इजाजत दे दी थी जो कोरोना संक्रमित व कन्टेनमेंट जोन में रहने के कारण 13 सितंबर को नीट परीक्षा में नहीं बैठ सके थे। ऐसे में 14 अक्टूबर को 188 बच्चों ने परीक्षा दी थी।

नीट रिजल्ट के बाद 85 फीसदी मेडिकल व डेंटल सीटों पर प्रवेश के लिए नीट काउंसलिंग आयोजित करने को लेकर स्टेट वाइज मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। परीक्षार्थी ऑल इंडिया कोटा की 15 फीसदी और स्टेट कोटा की 85 फीसदी सीटों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के तहत सरकारी मेडिकल कॉलेज (जम्मू कश्मीर को छोड़कर), सेंट्रल और डीम्ड यूनिवर्सिटी, एएफएमसी पुणे की सीटों पर दाखिला होता है। जबकि 85 फीसदी राज्य कोटा के तहत संबंधित राज्य की अथॉरिटी राज्य सरकार के व प्राइवेट मेडिकल, डेंटल कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगी।

Exit mobile version