रायबरेली। एनटीपीसी परियोजना (NTPC Unit) में वार्षिक मरम्मत के पांच दिन पहले चालू की गई यूनिट नंबर दो के ब्वॉयलर में शुक्रवार की सुबह रिसाव हो गया। इससे यूनिट बंद हो गई। यूनिट बंद होने से 210 मेगावाट बिजली का उत्पादन ठप हो गया है। परियोजना के अधिकारियों ने सामान्य अनुरक्षण के लिए यूनिट बंद करने की बात कहते हुए जल्दी उत्पादन शुरू होने का दावा किया है।
परियोजना (NTPC Unit) में बिजली उत्पादन के लिए छह यूनिटें स्थापित हैं। इसमें पांच यूनिटों से 210 मेगावाट व छठवीं यूनिट से 500 मेगावाट सहित कुल 1,550 मेगावाट बिजली उत्पादन किया जाता है।
परियोजना की दूसरी यूनिट पिछले माह वार्षिक मरम्मत के लिए बंद की गई थी। लगभग एक माह तक उसके सभी कलपुर्जों की देखभाल की गई। जो खामियां थीं, उसे दूर कर बीते सोमवार को उसे चालू किया गया। शुक्रवार की सुबह यूनिट के ब्वॉयलर में रिसाव हो गया और यूनिट बंद हो गई।
NTPC की चौथी यूनिट के बॉयलर में रिसाव, 210 मेगावाट बिजली उत्पादन ठप
सूचना मिलते ही परियोजना (NTPC Unit) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की। यूनिट बंद होने से परियोजना में 210 मेगावाट बिजली उत्पादन कम हो गया है। इस समय परियोजना की पांच यूनिटों से 1,340 मेगावाट बिजली उत्पादन किया जा रहा है।
परियोजना (NTPC Unit) की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि यूनिट सामान्य देखभाल के लिए बंद की गई है। जल्द ही चालू की जाएगी।