Nubia Z30 Pro फ्लैगशिप गेमिंग स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो गया है। यह स्मार्टफोन दमदार कैमरे फीचर्स और कर्व्ड डिस्प्ले डिजाइन के साथ आता है। फोन का मुख्य आकर्षण का केन्द्र इसके बैक में दिया गया क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें तीन 64MP के सेंसर दिए गए हैं। यह फोन Qualcomm Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। इसका लुक और डिजाइन भी काफी अलग है। यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज ऑप्शन- 8GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 512GB में आता है।
इसके बेस वेरिएंट की कीमत CNY 4,999 (लगभग 56,800 रुपये) है। वहीं, इसका 12GB वाला मॉडल CNY 5,399 (लगभग 61,300 रुपये) में आता है। Nubia Z30 Pro का सबसे हाई एंड मॉडल CNY 5,999 (लगभग 68,100 रुपये) में आता है। इसकी सेल 25 मई से आयोजित की जाएगी। भारत या अन्य बाजार में इसे लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इसके बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है। Also Read – iQoo Neo 5 Life जल्द होगा लॉन्च, Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ मिलेंगे ये फीचर्स-
अपने ट्विटर अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए अपनाएं ये प्रोसेस
Nubia Z30 Pro में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसका डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले में पंच-होल सेल्फी कैमरा डिजाइन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। Nubia का यह फोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 16GB तक का LPDDR5 RAM मिलता है। साथ ही, इसमें 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
इस स्मार्टफोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का दिया गया है। इसके अलावा इसमें 64MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 64MP का ही एक और सेंसर दिया गया है। फोन में चौथा सेंसर 8MP का मिलता है, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) फीचर के साथ आता है। सेल्फी के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 4,200mAh की बैटरी मिलती है और इसमें 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। Nubia Z30 Pro में कनेक्टिविटी के लिए 5G नेटवर्क, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.1 जैसे फीचर्स मिलते हैं।