Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 लाख के करीब पहुंची, एक दिन में 40 लाख लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी सक्रिय मरीजों की संख्या चार लाख के करीब पहुंच गई, वहीं इस दौरान 43 हजार से अधिक नये मामले सामने आए है। देश में इस बीच कोरोना वायरस के 43,654 नये मामले सामने आये हैं और 640 लोगों की इस महमारी से मौत हुई है।

सिंधु से जगी पदक की आस, लगातार दूसरा मैच जीतकर पहुंची नॉकआउट में

इस बीच मंगलवार को 40 लाख 02 हजार 350 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 44 करोड़ 61 लाख 56 हजार 659 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 43,654 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 14 लाख 84 हजार 605 हो गया है। इस दौरान 41 हजार 678 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,06,63147 हो गयी है।

पेगासस जासूसी कांड: राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष को काम रोको नोटिस दिया

सक्रिय मामले 1336 घटकर तीन लाख 99 हजार 436 हो गये हैं। इसी अवधि में 640 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 22 हजार 022 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.27 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.39 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 6641 घटकर 85447 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 12645 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6058751 हो गयी है जबकि 245 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 131859 हो गया है।

मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 50 से ज्यादा मार्ग बाधित

प्रमुख राज्यों के कोरोना अपडेट-

केरलयहां मंगलवार को 22,129 लोग संक्रमित पाए गए। 13,415 लोग ठीक हुए और 156 लोगों की मौत हो गई।

महाराष्ट्रयहां मंगलवार को 6,258 लोग संक्रमित पाए गए। 12,645 लोग ठीक हुए और 254 लोगों की मौत हो गई।

दिल्ली- यहां मंगलवार को 77 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस दौरान 42 लोग ठीक हुए और 2 मरीजों की मौत हुई।

उत्तर प्रदेशयहां मंगलवार को 36 लोग संक्रमित पाए गए। इस दौरान 73 लोग ठीक हुए और 4 लोगों की मौत भी हुई।

गुजरातयहां मंगलवार को 30 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस दौरान 57 लोग ठीक भी हुए।

राजस्थानयहां मंगलवार को 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इस दौरान 34 लोग ठीक हुए और एक मरीज की मौत हुई।

मध्यप्रदेशयहां मंगलवार को 11 नए मामले सामने आए और 13 लोग ठीक भी हुए।

Exit mobile version