Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ठाणे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 हजार के पार, अब तक 2189 मौतें

कोरोना वायरस

ठाणे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 हजार के पार, अब तक 2189 मौतें

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के सोमवार को 1474 नए मामले सामने आने के साथ ही इसस संक्रमित मरीजों की संख्या 80041 पहुंच गयी है। कुल 80041 संक्रमित मामलों में से 23640 मरीजों का इलाज अस्पताल में अभी भी जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि जिले में कोरोना से 36 और मरीजों की मौत के साथ ही यहां इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2189 पहुंच गयी है।

यूपी में मास्क नहीं पहनने पर बकरी को किया ‘गिरफ्तार’, सोशल मीडिया पर बन गए चुटकुले

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि कल्याण के एक सहायक उप-निरीक्षक की कोरोना के काऱण आज मौत हो गयी। वह 55 वर्ष के थे।

अधिकारियों ने बताया कि यहां स्वस्थ दर 67.73 फीसदी है जबकि मृतक दर 2.73 फीसदी है। इस बीच ठाणे के पास पालघर जिले में 284 नए मामलों के साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 14101 और दो और मरीजों की मौत होने से मृतक आंकड़ा बढ़कर 267 हो गया है।

Exit mobile version