असम में लगातार दो दिनों से कोरोना के कारण मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है जबकि राज्य में रोगमुक्त मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट करके बताया कि आज कोरोना से कोई मौत का मामला सामने नहीं आया है।
राज्य में पहली बार कोरोना से मौत 10 अप्रैल को हुई थी और उसके बाद से अबतक इस महामारी से कुल 934 लोगों की मौत हो चुकी है।
रिलायंस रीटेल में 9,555 करोड़ रुपए का निवेश करेगी सऊदी अरब की पीआईएफ़
कोरोना महामारी से रोगमुक्त हो रहे मरीजों की संख्या में भी इजाफा आया है और 95 प्रतिशत से अधिक मरीज अबतक संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,08,054 है वहीं सक्रिय मामले 7662 हैं।