Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हजार के पार, अबतक 402 मौतें

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोविड 19 के 243 नये मामले आने के बाद वायरस से उपचाररत रोगियों (एक्टिव केस) की संख्या 3698 जा पहुंची है। उधर, चार मौतें दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या भी 402 जा पहुंची है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल 219415 सेम्पल जांचे गये हैं। इनमें कल जांचे गये 2975 सेम्पल भी शामिल हैं।

रेलवे NEET और JEE के अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए 2 से 15 सितम्बर तक चलाएगा विशेष ट्रेनें

कल जाँचे सेम्पलों में 243 नये संक्रमित आने के बाद वायरस से संक्रमितों की संख्या 13493 तक जा पहुंची हैं। कल चार रोगियों की मौत दर्ज किये जाने के बाद वायरस से मृतकों की संख्या 402 तक जा पहुंची है।

उधर, राहत की खबर है कि कल 125 रोगियों को डिस्चार्ज करने के बाद अब तक कुल 9393 रोगियों को स्वस्थ होने पर छोड़ा जा चुका है, जिसके बाद उपचाररत रोगियों की संख्या 3698 है। उधर संस्थागत कवारेंटाइन केंद्रों से भी अब तक कुल 6165 संदेहियों को स्वस्थ पाये जाने पर छोड़ा जा चुका है।

Exit mobile version