इराक में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 2344 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की चार लाख के पार पहुंच गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार को जारी बयान के अनुसार पहले की तुलना में अब कम हो रहे जांच नमूनों के कारण नए मामले की संख्या कम आ रही है। पिछले 24 घंटों में 13,863 लोगों की जांच की गई जिसे मिलकर अबतक देश में 2,470,645 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी हैं।
Health Tips : ब्रेकफस्ट मिस करने से वजन घटेगा नहीं बल्कि बढ़ेगा
इससे पहले मंत्रालय प्रतिदिन बीस हजार से अधिक लोगों की जांच कर रहा था लेकिन समीक्षकों का मानना है कि अरबाज के प्रमुख शिया धार्मिक त्यौहार के कारण कई स्वास्थ्य कर्मी बगदाद से लगभग 110 किलोमीटर दूर पवित्र शहर कर्बला की यात्रा पर चले गए हैं, जिसकी वजह से प्रतिदिन कम जांच नमूने लिए जा रहे है।
इसके अलावा मंत्रालय ने बताया की शनिवार को 55 कोरोना मरीजों की मौत के बाद देश में अबतक 9790 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इस दौरान 4233 संक्रमित लोगों के ठीक होने से स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा 332,330 पर पहुंच गया हैं।