Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केरल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.79 लाख के पार, 1.21 लाख रोगमुक्त

dies from corona

कुख्यात सीरियल किलर की कोरोना से मौत

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 4,538 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या सोमवार रात 1.79 लाख से अधिक हो गयी। चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामलों में वृद्धि जारी है जो सोमवार को 58 हजार के करीब पहुंच गयी

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 3,347 मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 1,21,264 हो गयी है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,79,922 हो गयी है तथा इस दौरान 20 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढकर 697 हो गयी है।

लखनऊ : यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 1903 लोगों का ई-चालान

राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामले 1168 और बढ़कर 57,879 पहुंच गये जो रविवार को 56,711 थे। सभी मरीजों का विभिन्न स्थानों पर इलाज किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन के मुताबिक जांच की पॉजिटिविटी दर 12.59 फीसदी है।

गौरतलब है कि कोरोना के सक्रिय मामलों के मामले में महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के बाद केरल चौथे स्थान पर है।

Exit mobile version