बेरुत। लेबनान में करोना वायरस के सोमवार को 132 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 3882 पहुंच गयी जबकि इससे मरने वालों का आंकड़ा 51 हो गया है।
लेबनान के गृह मंत्री मोहम्मद फहमी ने घोषणा की कि देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए 30 जुलाई से 10 अगस्त तक ज्यादातर संस्थानों को बंद रखा जाएगा।
राम मंदिर भूमि पूजन के लिए उज्जैन से भस्म, सीतामढ़ी के पांच मंदिरों से भेजी गई मिट्टी
श्री फहमी ने कहा कि इन संस्थानों में बार, रात्री क्लब, कांफ्रेंस रुम, हॉल, बड़े बाजार, सिनेमा, थिएटर, बच्चों के क्लब और सार्वजनिक पार्क शामिल हैं। इसके अलावा धार्मिक आयोजन, स्विमिंग पूल और रेस पर रोक लगायी गयी है जबकि ट्रेनिंग के लिए जिम खुले रहेंगे।
उन्होंने कहा कि कैफे और रेस्टोरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खुलेंगे। मंत्री ने 65 वर्ष के अधिक आयु वाले लोगों से घर पर रहने की अपील की और लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने का आग्रह किया।