Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11.45 लाख के पार, 8.12 लाख से अधिक रोगमुक्त

देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 24,619 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या गुरुवार रात बढ़कर 11.45 लाख के पार पहुंच गयी तथा सक्रिय मामले तीन लाख से अधिक हो गये हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में फिर से गिरावट दर्ज की गयी जिससे सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुयी है और इनकी संख्या 4,627 और बढ़कर 3,01,752 हो गयी। इस दौरान 19,522 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 8,12,354 हो गयी है।

हिंदू युवा वाहिनी संजय सिंह का हत्यारोपी गिरफ्तार, त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का है मामला

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 11,45,840 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं तथा 398 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 31,351 हो गयी है।

राज्य में सोमवार को छोड़ कर पिछले दिनों लगातार 20 हजार से अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को 23,365 मामले, रविवार को कोरोना के 22,543, शनिवार को 22,084 तथा शुक्रवार को सर्वाधिक 24,886 नये मामले सामने आये थे।

यूएई के कप्तान अहमद रजा और युवा कार्तिक मेयप्पन को टीम में किया शामिल

राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढकर 70.90 फीसदी पहुंच गयी है वहीं मृत्यु दर 2.73 फीसदी है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है। सबसे अधिक सक्रिय मामले भी इसी राज्य में हैं।

Exit mobile version