Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14.65 लाख के पार, 11.79 लाख रोगमुक्त

देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 12,258 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या मंगलवार रात बढ़कर 14.65 लाख के पार पहुंच गयी। इस दौरान स्वस्थ लोगों की संख्या में भी वृद्धि के कारण सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 5,254 और घटकर 2,47,023 रह गयी।

J&K : शोपियां में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी

इस दौरान 17,141 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 11,79,726 हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 14,65,911 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं तथा 370 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 38,717 हो गयी है।

अखिलेश यादव बोले- निजीकरण की आड़ में रोजगार खत्म कर रही है बीजेपी सरकारराज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 80.47 फीसदी पहुंच गयी है, मृत्यु दर महज 2.64 प्रतिशत है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है। सबसे अधिक सक्रिय मामले भी इसी राज्य में हैं।

Exit mobile version