देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 11,416 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या शनिवार रात बढ़कर 15.17 लाख के पार पहुंच गयी। इस दौरान स्वस्थ लोगों की संख्या में भी वृद्धि के कारण सक्रिय मामलों में 15 हजार से अधिक की कमी दर्ज की गयी।
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 15,355 और घटकर 2,21,156 रह गयी।
फेक टीआरपी केस : मुंबई पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुए रिपब्लिक टीवी के सीएफओ
इस दौरान रिकॉर्ड 26,440 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 12,55,779 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 15,17,434 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं तथा 358 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 39,430 हो गयी है।
राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 81.13 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है।
अखिलेश बोले- जब यूपी में मुख्यमंत्री की सुरक्षा को इतना खतरा है, जनता तो भगवान भरोसे
गौरतलब है कि महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है। सबसे अधिक सक्रिय मामले भी इसी राज्य में हैं।