Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22 हजार के पार

महाराष्ट्र पुलिसकर्मी कोरोना पॉज़िटिव

महाराष्ट्र पुलिसकर्मी कोरोना पॉज़िटिव

देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना वायरस राज्य पुलिस के लिए दिनों दिन घातक सिद्ध हो रहा है और पिछले 24 घंटों में 189 और पुलिसकर्मियों के इसकी चपेट में आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,818 हो गयी है।

महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से सोमवार को जारी आंकड़ों में पिछले 24 घंटों में चार और पुलिसकर्मियों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 245 हो गई है।

अब तक हुए कुल संक्रमित पुलिसकर्मियों में 2,495 अधिकारी भी शामिल हैं। जानलेवा कोरोना वायरस के कारण मृत पुलिसकर्मियों में 23 अधिकारी शामिल हैं।

यह तानाशाहों की सरकार है जिसमें विरोध करने की इजाजत नहीं : प्रदीप जैन

महाराष्ट्र में वर्तमान में 3,188 पुलिसकर्मी कोरोना से पीड़ित हैं जिनमें 385 अधिकारी शामिल हैं। सभी मरीजों का विभिन्न अस्पतालों एवं कोविड केंद्रों में उपचार किया जा रहा है।

कोरोना से अब तक 19,385 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं जिनमें 2085 अधिकारी शामिल हैं। कोरोना को हराने वाले पुलिसकर्मियों की दर बढ़कर 84.95 फीसदी पहुंच गयी है।

सुशांत की भांजी मल्लिका ने शेयर किया एक्टर का एक साल पुराना मैसेज

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 16,613 कम होकर 2,75,017 रह गये हैं जबकि 344 लोगों की और मौत होने से मृतकों की संख्या 33,015 हो गयी है। इस दौरान 32,007 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,16,348 हो गयी।

Exit mobile version