महाराष्ट्र के नासिक में शुक्रवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 1535 नए मामले सामने आए है और 13 लोगों की मौत हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि इसी अवधि में 1469 मरीजों के ठीक होने से जिले में कुल स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 49,619 हो गई।
लम्बे बालो की ऐसे करे देखभाल, बालो का झड़ना होगा कम
उन्होंने बताया कि इस दौरान नासिक शहर में कोरोना के 1152 नए मामले सामने आए और नौ मरीजों की मौत हुई है। ग्रामीण क्षेत्र में 324 नए मामले सामने आए है, मालेगाव शहर में एक की मौत हुई और 45 नए मामले सामने आए है तथा 14 मामले अन्य जिलों के आए लोगों के है।
नए मामले सामने के साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61,120 हो गई है।
दिल्ली पुलिस ने ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत फ्रीलांस पत्रकार को किया गिरफ्तार
इस समय जिले में 10,362 सक्रिय मामले चिकित्सा निगरानी में है जबकि 1139 लोगों की मौत हो चुकी है।