Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 हजार के पार, 147 मौतें

कोरोना वायरस

ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 हजार के पार, 147 मौतें

भुवनेश्वर ओडिशा में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के पिछले 24 घंटे में 1503 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26892 हो गई है वहीं इस दौरान सात लोगों की मौत हुई है जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि गंजम जिले के तीन कोविड मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। खोरधा, कटक, सुंदरगढ़ और मलकानगिरी जिले में एक-एक व्यक्ति की इस वायरस के चपेट में आने से मौत हो गई।

हिमाचल : भाजपा के पूर्व विधायक कोरोना पॉज़िटिव, संक्रमितों की संख्या 2 हजार से अधिक

गंजम में अब तक कुल 82 लोगों की मौत हो चुकी है। उसके बाद खोरधा में 18, कटक में 10, गजपति में नौ, सुंदरगढ़ में छह और रायगढ़ में चार मामले सामने आये हैं।

गंजम जिले में कोरोना वायरस के 9169 मामले सामने आये हैं वहीं खोरधा में 3620, कटक में 1825, सुंदरगढ़ में 1110 और गजपति में 1056 संक्रमितों का पता चला है।

ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 864 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जिससे कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 16793 हो चुकी है। राज्य में 9287 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version