Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.30 लाख के पार, मृतकों का आंकड़ा 1456 पहुंचा

राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के आज रिकार्ड़ 2112 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या एक लाख 30 हजार 971 हो गयी वहीं 15 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1456 पहुंच गया है।

चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार आज आये नये मामलों में सर्वाधिक संख्या राजधानी जयपुर में 444, जोधपुर में 361, पाली में 127, अलवर में 110, बीकानेर में 106 एवं भीलवाड़ा में 100 नये मामे सामने आये।

जम्मू : NIA ने मादक तस्करी के आरोप में NCB कर्मचारी को हिरासत में लिया

इसके अलावा अजमेर में 82, उदयपुर में 80, जालौर में 74, कोटा में 60, नागौर में 53, डूंगरपुर में 40, सिरोही और झुंझुनू में 38-38, दौसा और चूरू में 37-37, गंगानगर में 33, राजसमंद और धौलपुर में 30-30, चित्तौड़गढ़ में 24, टोंक में 21, करौली और भरतपुर में 20-20, हनुमानगढ़ और बाड़मेर में 19-19, झालावाड़ और जैसलमेर में 17-17, बूंदी में 16, सवाई माधोपुर और बांसवाड़ा में 15-15, बारां में 14, प्रतापगढ़ में नौ, सीकर में छह संक्रमित मिले है।

प्रदेश में सोमवार को 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी जिनमें अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, जयपुर, जालौर, कोटा, राजसमंद, टोंक और उदयपुर में एक-एक की मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा 1456 पहुंच गया है।

योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में नहीं सजेंगे सार्वजनिक दुर्गापूजा के पंडाल

राज्य में अब तक 30 लाख 62 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें एक लाख 30 हजार 971 पाॅजिटिव मिले हैं तथा एक लाख नौ हजार 472 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से एक लाख आठ हजार 476 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। सोमवार को प्रदेश में 20 हजार 43 एक्टिव केस बचे।

Exit mobile version