Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार, मृतकों का आंकड़ा 1315 पहुंचा

राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना का कहर जारी है और आज सुबह इसके आठ सौ से अधिक मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख बारह हजार के पार पहुंच गई वहीं सात मरीजों की और मौत होने से मृतकों का आंकड़ा भी 1315 पहुंच गया।

चिकित्सा विभाग के अनुसार सुबह कोरोना के 813 नए मामले सामने आए। इससे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख 12 हजार 103 पहुंच गई। प्रदेश में हनुमानगढ़ में दो, जयपुर, अजमेर, बांसवाड़ा, जैसलमेर एवं सीकर में एक-एक मरीज की और मृत्यु होने से इससे मरने वालों की संख्या संख्या भी बढ़कर 1315 पहुंच गई।

सुशांत के फार्महाउस मैनेजर ने बताया- रिया के खर्चों के बारे में जान भड़क गए थे एक्टर

नये मामलों में सर्वाधिक 132 मामले जयपुर में सामने आये। इसके अलावा जोधपुर में 86, कोटा 68, अजमेर 67, उदयपुर 49, अलवर 45, भीलवाड़ा 40, बीकानेर 24, पाली 33, झालावाड़ 26, नागौर 24, प्रतापगढ़ 21, डूंगरपुर 18, गंगानगर 16, टोंक 15, जालौर, सिरोही एवं बारां 14-14, धौलपुर, चूरू एवं राजसमंद में 12-12, बूंदी 11, चित्तौड़गढ दस, बांसवाड़ा आठ, झुंझुनूं, दौसा एवं सवाईमाधोपुर में सात-सात, बाड़मेर, हनुमानगढ़ एवं करौली में पांच-पांच, भरतपुर में चार, करौली एवं हनुमानगढ़ में पांच-पांच, भरतपुर में चार एवं जैसलमेर में दो कोराेना के नये मामले सामने आये।

स्पीकर ओम बिरला की सांसदों से भावुक अपील- सदन की गरिमा बनाए रखे

इससे जयपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 हजार 873 पहुंच गई जो प्रदेश में सर्वाधिक है। इसके अलावा जोधपुर में 16 हजार 485, अलवर में 9580, अजमेर 5860, बांसवाड़ा 1019, बारां 1153, बाड़मेर 2567, भरतपुर 4031, भीलवाड़ा 2941, बीकानेर 5538, बूंदी 1099, चित्तौड़गढ़ 1395, चूरू 1392, दौसा 767, धौलपुर 2649, डूंगरपुर 1437, गंगानगर 1090, हनुमानगढ़ 687, जैसलमेर 650, जालौर 1639, झालावाड़ 2220, झुंझुनूं 1347, करौली 736, कोटा 8292, नागौर 3082, पाली 4838, प्रतापगढ़ 707, राजसमंद 1566, सवाईमाधोपुर 758, सीकर 3459, सिरोही 1646, टोंक 954 एवं उदयपुर में 3309 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं।

देश में कोरोना के 93,337 नये मामले, स्वस्थ होने वाले मरीजों ने बनाया रिकॉर्ड

राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक 27 लाख 95 हजार 479 सैंपल लिए गए जिनमें 26 लाख 80 हजार 626 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक मिली है जबकि 2750 की अभी रिपोर्ट आनी शेष हैं। हालांकि प्रदेश में अब तक 92 हजार 303 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें 90 हजार 861 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब राज्य में 18 हजार 485 सक्रिय मामले है।

Exit mobile version