Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7.56 के पार, 7.27 लाख मरीज रोगमुक्त

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 1,912 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या शनिवार को 7.56 लाख के पार पहुंच गयी, लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96 फीसदी से अधिक हो गयी है।

राज्य में इस महामारी के सक्रिय मामले में कमी जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 12 और मरीजों की जान चली गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11,466 हो गया। मौत के मामलों में कमी आने के साथ-साथ लंबे अंतराल के बाद लगातार दूसरे दिन 2000 से कम मामले सामने आये हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17.44 लाख से अधिक, 16.12 लाख मरीज रोगमुक्त

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,56,372 पहुंच गयी है। इस दौरान राज्य में 2,494 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त पाने वालों की संख्या बढ़कर 7,27,752 हो गयी। यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.21 फीसदी हो गयी है।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में तमिलनाडु चौथे स्थान पर है लेकिन मृतकों के मामले में कर्नाटक के बाद इसका तीसरा स्थान है।

Exit mobile version