Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 63.82 लाख से अधिक, 52.73 लाख लोग रोगमुक्त

देश में दो दिन तक कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या संक्रमण के नये मामलों से अधिक रहने के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान इनमें कमी नजर आयी और इस दौरान जहां 85,376 लोग कोरोनामुक्त हुए, वहीं 86,821 नये मामले सामने आये, जिससे सक्रिय मामलों में 264 की वृद्धि हुई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 63,12,585 पर पहुंच गयी है। इसी अवधि में कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या अब 52,73,202 हो गयी है। संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या कम होने से पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या 264 बढ़कर 9,40,705 हो गयी है। इससे पहले दो दिन तक लगातार स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने से सक्रिय मामलों में कमी आयी थी। सक्रिय मामलों में मंगलवार को 15,064 और बुधवार को 7,135 की कमी दर्ज की गयी थी। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,181 मरीजों की मौत हुयी, जिससे संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 98,678 पर पहुंच गई है।

पटना : मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

देश में सक्रिय मामले 16.67 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.56 फीसदी रह गये हैं जबकि, रोगमुक्त होने वालों की दर 83.53 प्रतिशत हो गयी है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1,327 कम हाेकर 2,59,462 रह गये हैं जबकि 481 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 36,662 हो गयी है। इस दौरान 19,163 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,88,322 हो गयी।

भाजपा का नारा ‘बेटी बचाओ नहीं तथ्य छुपाओ सत्ता बचाओ’ है : राहुल-प्रियंका

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 121 की कमी हुई है और राज्य में अब 1,07,635 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 8,864 पर पहुंच गया है तथा अब तक 4,85,268 लोग स्वस्थ हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 990 कम होने से सक्रिय मामले 58,445 रह गये। राज्य में अब तक 5,828 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 6,29,211 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

Exit mobile version