वाशिंगटन/रियो डि जेनेरो/नयी दिल्ली। विश्व में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमितों की संख्या 5.33 करोड़ के पार पहुंच गयी है और इस महामारी से 13.02 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या औसतन 47.40 फीसदी है। इस महामारी से संक्रमित लोगों और मृतकों की संख्या के मामले में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: अमेरिका, भारत और ब्राजील है। वहीं इस संक्रमण से तेजी से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या के मामलों में भारत, ब्राजील और अमेरिका क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व के 190 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 5,33,09,069 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 1,302,008 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका इस महामारी से संक्रमितों और मृतकों के मामले में यह पहले स्थान पर है और संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों के मामले में तीसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक 1,07,28,497 लोग संक्रमित हुए हैं और 40,95,146 लोग काेरोना मुक्त हुए है तथा 2,44,304 मरीजों की मौत हुयी है।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 87.73 लाख, 81.63 लाख मरीज रोगमुक्त
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 44,684 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या करीब 87.73 लाख के पार पहुंच गयी और स्वस्थ होने वालों की संख्या 81.63 लाख से अधिक हो गयी है, जबकि 520 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 1,29,188 हो गया। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में 3,828 कमी आने के बाद यह संख्या घटकर 4,80,719 रह गयी है।
ब्राजील कोरोना संक्रमितों के मामले में तीसरे स्थान पर और इससे मुक्ति पाने और मृतकों के आंकड़े में दूसरे स्थान पर है। देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 58.10 लाख से पार हो गयी है और अब तक करीब 52.74 लाख से अधिक लोग ठीक हो गए हैं, जबकि 1,64,737 काल के गाल में समा गए हैं।
बुलंदशहर घटना का CM योगी ने लिया संज्ञान, पटाखा कारोबारी रिहा, पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
फ्रांस में अब तक 19.15 लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए है और 42,600 मरीजों की मौत हाे चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 18.65 लाख से ज्यादा हो गई हैं और अब तक 32,156 लोगों की मौत हो गई है। स्पेन में इस महामारी से अब तक करीब 14.58 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 40,769 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन में अभी तक करीब 13.21 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 51,396 लोगों की मौत हो चुकी है।
अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक करीब 12.96 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 35,045 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 11.82 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 33,669 लोगों ने जान गंवाई है।
अमेठी में हुई प्रदेश की सबसे महंगी रजिस्ट्री, एक अरब से ज्यादा के ई-पेमेंट ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
यूरोपीय देश इटली में 11.07 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 44,139 लोगों की मौत हुई है। मेक्सिको में कोरोना से अब तक लगभग 9.97 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 97,624 लोगों की मौत हो चुकी है।
पेरू में इस वायरस से अब तक 9.30 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 35,067 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी इस वायरस की चपेट में 7.85 लाख लोग आ चुके हैं तथा 12,404 लोगों की मौत हुई है। दक्षिण अफ्रीका में करीब 7.47 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 20,153 लोग काल के गाल में समा गए हैं।
ईरान में इस महामारी से अबतक 7.38 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 40,582 लोगों की मौत हो गई है। पोलैंड में संक्रमण के 6.65 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं तथा 9,499 लोगों की मौत हो गई है। चिली में कोरोना से 5.28 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 14,738 लोगों की मौत हुई है।
राहुल गांधी ने पंडित नेहरू की 131वीं जयंती पर किया नमन, अर्पित किए श्रद्धासुमन
यूक्रेन संक्रमितों के मामले में बेल्जियम से आग निकल गया है जहां संक्रमितों की संख्या 5.27 लाख से अधिक है तथा 9,604 लोगों की मौत हो चुकी है। बेल्जियम कोरोना से 5.25 लाख लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं 14,106 लोगाें की मौत हो चुकी है। इराक में संक्रमितों की संख्या 5.14 लाख से अधिक और मृतकों का आंकड़ा 11,580 तक पहुंच गया है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 4.57 लाख से अधिक हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 15,037 तक पहुंच गई है। चेक गणराज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 4.54 लाख के हो गई है और मृतकों का आंकड़ा 5,926 तक पहुंच गया है। नीदरलैंड में कोरोना से 4.43 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 8,430 लोगों की मौत हुई है। बंगलादेश में संक्रमितों की संख्या 4.29 लाख के करीब पहुंच गई है और 6,159 लोगों की मौत हो चुकी है।
तुर्की में कोरोना से अब तक करीब 4.08 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 11,326 लोगों की मौत हुई है। फिलीपींस में इस महामारी से अब तक करीब 4.04 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 7,752 लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब में भी अब तक कोरोना से 3.52 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि 5,625 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
पाकिस्तान में कोरोना से अब तक करीब 3.52 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 7,092 लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल में इस महामारी से अब तक लगभग 3.22 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 2,716 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 12,977, कनाडा में 10,885, बोलीविया में 8,835, रोमानिया में 8,684, मिस्र में 6,429, स्वीडन में 6,164, चीन में 4,742, ग्वाटेमाला में 3,880, पनामा में 2,856 और होंडुरास में 2,804 लोगों की मौत हो चुकी है।