उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6239 नये मामले सामने आये है वहीं 5958 मरीज स्वस्थ भी हुये हैं। इस दौरान 80 मरीजों की मृत्यु हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग से रविवार को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में एक लाख 47 हजार 82 सैंपल्स की जांच की गयी जिसे मिलाकर अब तक 75 लाख पांच हजार 653 नमूने जांचे जा चुके है। जिले में तीन लाख 12 हजार 36 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है जिनमें दो लाख 39 हजार 485 मरीज स्वस्थ हुये हैं जबकि 4429 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में फिलहाल 68 हजार 122 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
अमेरिकी अखबार का बड़ा खुलासा, भारतीय सैनिकों ने गलवान झड़प में मारे थे चीन के 60 से ज्यादा सैनिक
पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 847 नये मरीजों की पहचान हुयी है जबकि 816 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इस अवधि में दस मरीजों की मृत्यु हो गयी। जिले में फिलहाल 9555 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। कानपुर में कोरोना के 338 नये मरीज मिले है वहीं प्रयागराज में 370,गोरखपुर में 234,गाजियाबाद में 267,वाराणसी में 224, नोएडा में 186,मेरठ में 233,बरेली में 158,अलीगढ में 168,सहारनपुर में 114,झांसी में 116 और देवरिया में 102 नये मरीजों की पहचान की गयी।
जल्द कम होगी महंगाई, सप्लाई की दिक्कतों की वजह से बढ़ी है मुद्रास्फीति
इस दौरान गोरखपुर में सबसे ज्यादा 11 मरीजों की मौत हो गयी जबकि कानपुर में सात,प्रयागराज में छह,मेरठ में पांच और वाराणसी में तीन मरीज काल कवलित हो गये। राज्य में सबसे अधिक 527 मरीजों की मौत कानपुर में हुयी है वहीं लखनऊ में 516,प्रयागराज में 216,गोरखपुर में 187,वाराणसी में 206,बरेली में 127,मुरादाबाद में 120,मेरठ में 171 और झांसी में 116 मरीजों की मौत हुयी है।