Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5.11 लाख से अधिक, 4.80 लाख मरीज रोगमुक्त

घनी आबादी वाले उत्तर प्रदेश में दीपावली पर्व पर बाजार और सड़कों पर उमड़ी भीड़ का प्रभाव फिलहाल कोरोना संक्रमण के प्रसार के तौर पर सामने नहीं आया है।

पिछले 24 घंटो में कोविड-19 के 1407 नये मामले सामने आये है जबकि 1783 स्वस्थ भी हुये है। इस दौरान 18 मरीजों की मृत्यु हुयी है।

स्वास्थ्य विभाग से रविवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में नोएडा में कोरोना संक्रमण के 182 नये मरीज मिले जबकि लखनऊ में 155,कानपुर में 92,मेरठ में 99,वाराणसी में 76,प्रयागराज मे 55 और गाजियाबाद में 50 मामले सामने आये।

गोवर्धन पूजा पर रामजन्मभूमि समेत सभी मंदिरों में रामलला को चढ़ाया गया 56 भोग

सूबे में अब तक कोरोना संक्रमण के पांच लाख 11 हजार 304 मामले मिल चुके है जिनमें चार लाख 80 हजार 965 उपचार के बाद स्वस्थ हो गये वहीं 7372 की मौत हो चुकी है। राज्य में फिलहाल 22967 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। राज्य में 15 जिले ऐसे है जहां 100 या उससे कम मरीज इस वायरस से संक्रमित है। राज्य में सबसे अधिक 3193 मरीजों का उपचार लखनऊ में किया जा रहा है वहीं सबसे कम 33 मरीजो का इलाज हाथरस में हो रहा है।

पिछले 24 घंटे में 81 हजार 861 कोरोना संदिग्धों के नमूनों की जांच की गयी है जिसे मिलाकर अब तक 17 करोड़ चार लाख नौ हजार 440 नमूने टेस्ट किये जा चुके है।

Exit mobile version