वाशिंगटन /रियो डि जेनेरो/नयी दिल्ली। विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से तीन करोड़ नौ लाख से अधिक लोग संक्रमित हो गये हैं और 9.59 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 3,09,29,163 लोग संक्रमित हुए हैं और 9,59,528 लोगों की मौत हुई है।
वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 67,99,266 पर पहुंच गयी है और अब तक 1,99,474 लोगों की जान जा चुकी है।
भारत में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 86,961 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 54 लाख को पार कर 54,87,580 हो गया। वहीं इस दौरान 1130 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 87,882 हो गयी है।
CRPF टीम पर आतंकी हमला, सुरक्षाबालों ने इलाका सील कर शुरू किया तलाश अभियान
ब्राजील में अब तक 45,44,629 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1,36,895 लोगों की मौत हो चुकी है।
रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 10,98,958 पहुंच गई हैं तथा 19,349 लोगों ने जान गंवाई है। पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यह कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह छठे स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 7,62,865 लोग संक्रमित हुए हैं और 31,369 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलम्बिया में इस वायरस से अब तक 7,65,076 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 24,208 है। वहीं मेक्सिको ने कोरोना से प्रभावित होने के मामले में दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया है। यहां इससे अब तक 697,663 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 73,493 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,61,211 पर पहुंच गई है तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 15,953 हो गयी हैं।
स्पेन नए मामलों में वृद्धि के बाद अब नौवें स्थान पर है यहां अब तक करीब 6,40,040 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 30,495 लोगों की मृत्यु हुई है। अर्जेंटीना कोरोना संक्रमित मामलों में 10वें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 6,31,365 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 13,053 है।
चिली में कोरोना से 4,46,274 लोग संक्रमित हो चुके है तथा 12,286 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना से प्रभावित फ्रांस में इसकी चपेट में अब तक 4,67,614 लोग आए हैं तथा 31,257 लोगों की मृत्यु हुई है।
ईरान में अब तक इस महामारी से 4,22,140 संक्रमित है जबकि 24,301 लोगों की मौत हो चुकी है।
आगरा-लखनऊ एक्स्प्रेस वे पर हादसा : बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 12 यात्री घायल
ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 3,96,744 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 41,866 लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण मामलों में बंगलादेश सऊदी अरब से आगे निकल गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 3,48,918 हो गई है तथा 4,939 लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब में कोरोना के 3,29,754 मामले सामने आए हैं जबकि 4,485 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 3,06,304 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,420 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,02,867 हो गयी है और 7,506 लोगों की मौत हो चुकी है। इराक में संक्रमितों की संख्या 3,19,035 है वहीं 8,555 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 2,98,156 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,707 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में अब तक 2,86,743 लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं तथा 9,390 लोगों की मौत हुई है। फिलीपींस में संक्रमितों की संख्या 2,83,460 तथा 4,984 लोगों की मौत हो चुकी है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 2,44,676 पहुंच गई तथा 9,553 लोगों की मौत हो चुकी है।
भिवंडी हादसे पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख, पीड़ितों के लिए की प्रार्थना
कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 11,090, बेल्जियम में 9948, कनाडा में 9267, बोलीविया में 7617, नीदरलैंड में 6324, स्वीडन में 5865, मिस्र में 5770, चीन में 4737, रोमानिया में 4435, यूक्रेन में 3626, ग्वाटेमाला में 3119, पोलैंड में 2293, पनामा में 2257, होंडुरास में 2184, स्विट्जरलैंड में 2045, और पुर्तगाल में 1,912 लोगों की मौत हो चुकी है।