Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश में संक्रमितों की संख्या 47.54 लाख के पार, पिछले 24 घंटों में 1114 की मौत

नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 94 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं और 1114 लाेगों की मौत हुई है, वहीं 78 हजार से अधिक लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 94,372 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 47,54,357 पर पहुंच गया और इस दौरान 1,114 लोगों की माैत से मृतकों की संख्या 78,586 हो गयी। कोरोना संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 78,399 बढ़कर 37,02,596 पर पहुंच गयी है।


स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 14,859 बढ़कर 9,73,175 हो गये हैं। देश के केवल 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रिय मामले कम हुए हैं जिनमें सबसे ज्यादा तमिलनाडु में 808 और उसके बाद बिहार में 794 मरीज कम हुए हैं।

देश में एक दिन में कोरोना के 10.72 लाख सैंपलों की जांच हुई

देश में सक्रिय मामले 20.47 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.88 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.65 फीसदी है।

कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और यह 8,204 बढ़कर 2,80,138 हो गयी तथा 391 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 29,115 हो गया। इस दौरान 14,308 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,15,023 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 458 कम होने से सक्रिय मामले 95,733 रह गये। राज्य में अब तक 4,846 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 4,57,008 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 511 की कमी हुई है और राज्य में अब 97,834 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 7,161 पर पहुंच गया है तथा अब तक 3,44,556 लोग स्वस्थ हुए हैं।

Exit mobile version