Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश में कोरोना के नये स्ट्रेन से अब तक संक्रमितों की संख्या 109 पहुंची

कोरोना के नए स्ट्रेन Corona's new strain

कोरोना के नए स्ट्रेन

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमितों की संख्या अब गुरुवार को 109 पहुंच गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,946 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,05,12,093 हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 198 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,51,727 हो गई है

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 16 जनवरी को दिल्ली में 81 स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा। इनमें से प्रत्येक स्थान पर एक दिन में लगभग 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। सप्ताह में चार दिन – सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम 81 केंद्रों से शुरुआत करेंगे, फिर इसे कुछ दिनों में बढ़ाकर 175 और फिर पूरे दिल्ली में 1000 केंद्रों पर किया जाएगा।

Exit mobile version