अनंतनाग। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ ( Anantnag Encounter) जारी है। इस एनकाउंटर में एक और जवान के शहीद होने की खबर सामने आई है। इसी के साथ शहीद होने वालों की संख्या बढ़कर 5 पहुंच गई है।
बता दें कि गुरुवार को सेना का यह जवान घायल हुआ था। अस्पताल में आज इलाज के दौरान सेना के जवान ने दम तोड़ दिया। इससे पहले बुधवार को हुए एनकाउंटर में सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के कुल 3 जवान शहीद हुए थे। शहीद होने वालों में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट्ट हैं।
शहीद जवानों की संख्या बढ़ी
अनंतनाग ( Anantnag Encounter) में हो रहे मुठभेड़ के कारण लगातार जवानों के शहीद होने की खबर सामने आ रही है जहां अनंतनाग में लापता जवान का शव भी मिला है यहां एनकाउंटर में शहीद होने वाले जवानों की संख्या चार हो गई है इलाके में भी सेवा का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है साथ ही इलाकों के कई जगह को सुरक्षा बलों द्वारा घेरा जा चुका है। 13 सितंबर के दिन इस ऑपरेशन के अंदर तीन अफसर शहीद हुए थे। और आज उनकी संख्या बढ़कर चार हो गई है।
पुलिस का खबरी निकला गद्दार!
इस वक्त देश को चार अफसर की शहादत का दुख झेलना पड़ा क्योंकि मुखबिर गद्दार निकला। जी हां यह वही मुखबिर है जो आतंकवादियों को बता रहा था कि आर्मी, पुलिस कब आ रही है उसमें आतंकियों को यह भी बता दिया था की टीम कैसे और कितनी संख्या में आ रही है? वह पुलिस का मुखबिर नहीं बल्कि आतंकियों का एक एजेंट था।
बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल
अनंतनाग में एनकाउंटर Anantnag Encounter जारी
वहीं अनंतनाग में हुए एनकाउंटर में अबतक 4 जवान घायल हुए हैं। वहीं मुठभेड़ वाले इलाके में एक स्थानीय आतंकी उजैर खान और एक पाकिस्तानी आतंकी के होनों की जम्मू कश्मीर पुलिस ने पुष्टि की है। आशंका जताई जा रही है कि यह एनकाउंटर लंबा चलेगा और खबर यह भी है कि सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी को मार गिराया है।