नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमण भारत में तेजी से बढ़ रहा है। जहां देश में एक ओर कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। तो वहीं दूसरी ओर बुधवार को कोरोना वायरस के यूके स्ट्रेन के 13 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में इस स्ट्रेन से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 71 पहुंच गई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को दी है।
आज अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं होंगे सौरव गांगुली, डॉक्टरों ने दिया ये बयान
बायोटेक्नोलॉजी विभाग की सचिव डॉ. रेनू स्वरूप ने बताया कि अब तक देश भर में अलग-अलग प्रयोगशालाओं से नए यूके वेरिएंट के 71 सकारात्मक मामलों की पुष्टि हुई है। बता दें कि मंगलवार तक देश में 58 मामले ही सामने आए थे।
The total number of cases infected with the UK strain of the Coronavirus now stands at 71: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/gLvsEFN1QC
— ANI (@ANI) January 6, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए सभी लोगों को उनके राज्यों में सिंगल रूम आइसोलेशन में रखा गया है। इनके निकट संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है। इनके साथ यात्रा करने वाले लोगों, परिवार के सदस्यों और संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की पहचान के लिए व्यापक अभियान शुरू किया गया है।
मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटेन से लौटे संक्रमित पाए गए अन्य लोगों के नमूनों के जीनोम सिक्वेंसिंग का काम भी चल रहा है। स्थिति पर लगातार सघन निगरानी बनी हुई है। नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर राज्यों को लगातार सलाह दी जा रही है।
मंगलवार को ऐसे 20 नए मामले मिले थे। ये सारे केस पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाइरोलॉजी में मिले थे। नए कोरोना स्ट्रेन की जांच के लिए देश के विभिन्न राज्यों में 10 विशेष प्रयोगशालाओं का समूह गठित किया गया है। अभी तक जो 58 मामले मिले हैं, उनमें से दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) में आठ और इंस्टीट्यूट ऑफ जेनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बॉयोलॉजी (आईजीआईबी) में 11 मामले शामिल हैं।
इसके अलावा, कोलकाता के कल्याणी में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बॉयोमेडिकल जेनोमिक्स (एनआईबीएमजी) में एक, पुणे स्थित एनआइवी में 25, हैदराबाद के सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड मोलेक्यूलर बॉयोलॉजी (सीसीएमबी) में तीन, बेंगलुर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं स्नायु विज्ञान संस्थान अस्पताल (निमहांस) में 10 केस पाए जा चुके हैं।