Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 में पदों की संख्या बढ़ी

ibps clerk notification

आईबीपीएस

नई दिल्ली| इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने  आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2020 में पदों की संख्या बढ़ा दी है। इसके लिए आईबीपीएस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें लिखा गया है कि पदों की संख्या को बढ़ाकर अब 2557 कर दिया गया है। इन पदों के लिए उम्मीदवार 23 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले पदों की संख्या  1557 थी।

कैट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कल से हो जाएंगे समाप्त

इस लिंक से करें आवेदन

आपको बता दें कि ये भर्तियां बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में खाली पड़े क्लर्क के पदों के लिए की जाएंगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2020 है।

पुलवामा में सुरक्षाबलों व आतंकवादियों के बीच के मुठभेड़ शुरू, दो जवान घायल

ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा दिसंबर माह की 4, 12, 13 तारीख को होगी। मेन एग्जाम 24 जनवरी, 2021 को होगा। प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट 1 अप्रैल 2021 को जारी होगी। सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम होगा। प्रीलिम्स एग्जाम पास करने वालों को मेन एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट मेन एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर बनेगी।

Exit mobile version