झांसी रोड थाना क्षेत्र में नर्स का शव कमरे में पड़ा मिला। नर्स ने इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या की है। अचानक आत्महत्या के कारणों का फिलहाल कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव विच्छेदन गृह भेज मर्ग कायम कर लिया है।
पारस विहार कॉलोनी में रहने वाले के मकान में रचना यादव 22 वर्ष किराए से रहती थी। मूलत: मैनपुरी उत्तरप्रदेश की रहने वाली रचना निजी चिकित्सालय में नर्स का काम करती थी। शुक्रवार को रचना के परिजन सुबह से ही फोन लगा रहे थे, लेकिन वह मोबाइल उठा नहीं रही थी।
परिजनों को चिंता हुई उन्होंने मकान मालिक को फोन कर बेटी को देखने के लिए बोला। जब मकान मालिक रचना को बुलाने गया तो अंदर से दरवाजा बंद था। काफी प्रयास के बाद भी जब रचना ने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस को सूचना दी गई। कमरे में नर्स के बंद होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो कमरे में नर्स रचना मृत हालत में पड़ी हुई थी।
नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर श्यामदेवाचार्य महाराज का निधन
रचना का शव आधा पलंग पर लटका हुआ और आधा जमीन पर पड़ा हुआ था। नर्स ने इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या की थी। शव के पास ही खाली इंजेक्शन और सुई पड़ी हुई थी। कमरे की तलाशी के दौरान कोई सुसाइड नोट आदि नहीं मिला है।
अचानक आत्महत्या के कारणों का फिलहल पता नहीं चल सका है। पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की विवेचना प्रारंभ कर दी है।