Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Pfizer की कोरोना वायरस वैक्‍सीन लगवाने के एक हफ्ते बाद नर्स कोरोना पॉजिटिव

pfizer

pfizer

वॉशिंगटन। कोरोना वायरस वैक्‍सीन लगवाने के एक हफ्ते बाद ही एक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गया है। अमेरिका के संक्रामक रोग विशेषज्ञ रेमर्स ने कहा, ‘हम वैक्‍सीन के क्लिनिकल ट्रायल से जानते हैं कि कोरोना वायरस के खिलाफ इम्‍युनिटी पैदा होने में 10 से 14 दिन लग सकता है।वैक्‍सीन लगवाने के 6 दिन बाद क्रिसमस की पूर्व संध्‍या पर कोविड-19 यूनिट में काम करने के बाद स्वास्थ्यकर्मी बीमार हो गया।

सलमान की फ़िल्म ‘राधे’ को लेकर बड़ी ख़बर, करोड़ों में बिके फ़िल्म के राइट्स

स्वास्थ्यकर्मी को ठंड लगने लगा और बाद में उसके शरीर में दर्द होने लगा। स्वास्थ्यकर्मी को थकान महसूस होने लगा। क्रिसमस के बाद नर्स अस्‍पताल गया और कोरोना टेस्‍ट कराया। मैं समझता हूं कि कोरोना वायरस वैक्‍सीन का पहला डोज आपको करीब 50 फीसदी सुरक्षा देता है और आपको 95 फीसदी सुरक्षा के लिए दूसरे डोज की जरूरत होती है।’

Shruti Seth ने सर्जरी के बाद कहा- ‘शरीर के निशान 2020 की याद दिलाते रहेंगे’

इससे पहले अमेरिका में लगातार रेकॉर्ड संख्या में कोरोना वायरस के केस मिलने के बाद आनन-फानन में खाद्य और औषधि प्रशासन ने फाइजर की कोरोना वैक्सीन को अपनी मंजूरी दी थी। मैथ्‍यू डब्‍ल्‍यू नाम का स्वास्थ्यकर्मी दो अलग-अलग हॉस्पिटल में नर्स का काम करता है। इस नर्स ने गत 18 दिसंबर को कोरोना वायरस वैक्‍सीन लगवाया था और फेसबुक पर पोस्‍ट करके इसकी जानकारी भी दी थी। स्वास्थ्यकर्मी ने कहा था कि उसे वैक्‍सीन लगवाने के बाद कोई साइड इफेक्‍ट नहीं हुआ था।

Exit mobile version