Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पिकअप की टक्कर से नर्स की मौत

प्रयागराज। झूंसी थाना क्षेत्र में पटेलनगर के पास बीती रात को पिकअप की टक्कर से घायल नर्स की उपचार के दौरान स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में शनिवार की सुबह मौत हो गई।

सराय इनायत थाना क्षेत्र के सराय उद्दीन गांव निवासी कुमारी सविता (22) दो भाइयों में अकेली बहन थी। सबसे बड़ी संतान होने की वजह से किसी तरह बीएससी करने के बाद नर्सिंग कोर्स के साथ एक निजी अस्पताल में नर्स का काम करके घर खर्च चलाने में वह पिता का सहयोग करती थी।

शुक्रवार की शाम पटेल नगर स्थित जेपी मेमोरियल अस्पताल में वह ड्यूटी पर गई। जहां सड़क पार करते समय उसे एक पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद उपचार के लिए तत्काल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान शनिवार को सविता की मौत हो गई।

परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

Exit mobile version