उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी 28 वर्षीय अनिता यादव की नियुक्ति एक वर्ष पहले जिले के मछलीशहर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा नर्स के पद पर हुई थी।
उसकी तैनाती सरायबीका उपकेंद्र पर की गई थी। तीन माह पहले उसकी डयूटी सीएचसी में हो रहे कोविड-19 के टीकाकरण का कार्य में लगाई गई थी। वह अस्पताल के निकट चुंगी चौराहे पर एक किराए के मकान में अपनी मां के साथ रहती थी।
उन्होंने बताया कि उसकी मां कुछ दिन पहले घर चली गई थी। अनिता भी शनिवार को घर गई थी और रविवार देर शाम वापस लौट कर जौनपुर आ गई थी। पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात नर्स के किसी सहयोगी ने 112 नंबर पर सूचना दी कि अनिता ने फांसी लगाकर जान दी। पुलिस ने उसके कमरे की तलाशी ली लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
इस बीच थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस संबंध में परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।