Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व आईपीएस की पत्नी को मिले धमकी भरे मैसेज

Nutan Thakur

Nutan Thakur

लखनऊ। पूर्व आईपीएस की पत्नी और आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ.नूतन ठाकुर (Nutan Thakur) ने शनिवार को गोमतीनगर थाना में शिकायत भेजकर एफआईआर की मांग की है। आरोप है कि उन्हें एक मोबाइल नंबर से धमकी और अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं।

जनसुनवाई द्वारा भेजी शिकायत में नूतन (Nutan Thakur) ने कहा कि उन्हें मोबाइल नम्बर 7492943843 से शनिवार समय 09:21 के दरमियान एक मैसेज आया, जिसमें नूतन से एक व्यक्ति से पेमेंट कराने को कहा गया था, क्योंकि उस व्यक्ति ने नूतन का नम्बर रिफरेन्स के रूप में दिया था तथा पेमेंट नहीं होने पर कई प्रकार से हानि पहुंचाने की धमकी दी थी। इसके साथ कुछ बेहद अश्लील तथा आपत्तिजनक तस्वीरें भी भेजी गयी थीं।

यह भी कहा गया था कि जब तक उस व्यक्ति का पेमेंट नहीं हो जाता है तब तक वह रोज इसी तरह नूतन को मैसेज भेजता रहेगा। नूतन ने कहा कि उन्हें पूर्ण संभावना है कि उनके तथा उनके पति अमिताभ ठाकुर के राजनैतिक एवं सामाजिक कार्यों का विरोध करने वाले लोगों द्वारा यह मैसेज हमें अपमानित, परेशान तथा भयभीत करने के कुत्सित उद्देश्य से भेजा गया है । अतः उन्होंने तत्काल एफआईआर दर्ज करने तथा अपनी समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।

Exit mobile version