Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

झुर्रियां से मिलेगा छुटकारा, ऐसे करें स्क्रब का इस्तेमाल

उम्र बढ़ने के साथ-साथ दाग, झुर्रियां और झाइयां हो जाती हैं। जायफल स्क्रब ब्लैकहेड्स और झुर्रियों को दूर करता है। दो चम्मच दूध और उसी मात्रा में जायफल (Nutmeg ) पाउडर से पेस्ट बना लें। चेहरा धोकर सर्कुलर मोशन में चेहरे पर लगा लें। जहां पर ब्लैकहेड्स हैं वहां अच्छे से फोकस करें।

ठंडे पानी से चेहरा धोएं, फिर चेहरे को उंगलियों से थपथपाकर सुखाएं। ड्राई स्किन में फुल फैट मिल्क, ऑयली स्किन में शहद का इस्तेमाल करना चाहिए।

ऐसे बनाएं जायफल स्क्रब (Nutmeg ) 

2 चम्मएच दूध में 2 चम्मच जायफल पाउडर मिलाकर हल्का गढ़ा पेस्ट बना लें।

पेस्ट लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से सादे पानी से धो लें।

इसके बाद जायफल स्क्रब को सर्कुलेशन मोशन में अपने चेहरे पर लगाएं।

स्क्रब को चेहरे पर 5 मिनट तक लगा रहने दें।

इसके बाद जब पेस्ट सूख जाएं फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।

जायफल चेहरे की स्किन के पोर्स में जाकर गंदगी बाहर निकालता है और ब्लैकहैड्स को खत्म करता है।

Exit mobile version