Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

NZ vs IND: 18 साल का सूखा ख़त्म करने आज मैदान में उतरेगी कोहली की सेना

टी20 वर्ल्ड 2021 के बेहद अहम मुकाबले में आज भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले पर भारतीय फैंस की पैनी नजरें होंगी।

जहां विराट कोहली के कंधों पर भारतीय टीम का दारोमदार होगा, वहीं केन विलियमसन न्यूजीलैंड टीम की कमान संभालेंगे। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए विराट ब्रिगेड को इस मुकाबले में जीत हासिल करनी ही पड़ेगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

गौरतलब है कि दोनों टीमों को‌ अपने पहले गेम में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। भारत को जहां पाकिस्तान ने दस विकेट से एकतरफा शिकस्त दी थी। जबकि न्यूजीलैंड को बाबर आजम की टीम ने हाथों 5 विकेट रौंद डाला था। भारतीय टीम फिलहाल ग्रुप-2 की अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है, वहीं कीवी टीम चौथे पायदान पर है।

भारत और न्यूजीलैंड ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 16 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। इस दौरान दोनों टीमों ने 8-8 मैच जीते हैं। पिछले 5 टी20 मैचों (दो सुपर ओवर भी शामिल) में भारत ने कीवी टीम को शिकस्त दी है। टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच खेले हैं, जिसमें से दोनों में ही जीत कीवियों के हाथ लगी है।

सरदार पटेल देश के एकता और अखंडता के प्रमुख शिल्पकार थे : CM योगी

कुल मिलाकर देखा जाए तो भारत 2003 के वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड को आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं हरा पाया है। आखिरी बार इस साल हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दोनों टीमें टकराई थीं। साउथम्पटन में हुए उस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया था।

टीमें इस प्रकार हैं –

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मार्टिन गुप्टिल, काइल जेमिसन, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, टिम साइफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने।

Exit mobile version