लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद् के सभापति कुँवर मानवेन्द्र सिंह ने आज यहां विधान भवन स्थित तिलक हॉल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi) की उपस्थिति में नवनिर्वाचित सदस्यों को विधान परिषद् की सदस्यता की शपथ (Oath ) दिलाई।
इस अवसर पर सभापति ने सत्यपाल सिंह, कुँवर महाराज सिंह, वागीश पाठक, डॉ सुधीर गुप्ता, अशोक कुमार, अनूप कुमार गुप्ता, पवन कुमार सिंह, राम चन्द्र प्रधान, दिनेश प्रताप सिंह।
अक्षय प्रताप सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, अंगद कुमार सिंह, प्रज्ञा त्रिपाठी, अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह, हरि ओम पाण्डेय, सुभाषचन्द्र उर्फ सुभाष यदुवंश, सीपी चन्द, डॉ रतन पाल सिंह, विक्रान्त सिंह उर्फ रिशु, रविशंकर सिंह ‘पप्पू भैया’, विशाल सिंह ‘चंचल’, बृजेश कुमार सिंह ‘प्रिन्सू, अन्नपूर्णा सिंह उर्फ पूनम सिंह, श्याम नरायन सिंह।
डॉ केपी वास्तव, जितेन्द्र सिंह सेंगर, रमा निरंजन, अविनाश सिंह चौहान, प्राँशु दत्त द्विवेदी, विजय शिवहरे, आशीष कुमार यादव, ओमप्रकाश, ऋषिपाल सिंह, नरेन्द्र सिंह भाटी, धर्मेन्द्र कुमार भारद्वाज तथा वन्दना वर्मा को विधान परिषद् की सदस्यता की शपथ दिलाई।
स्टार्टअप नीति से प्रभावित निवेशक, यूपी में कर रहे लगातार निवेश
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह सहित अन्य मंत्रिगण, प्रमुख सचिव विधान परिषद् डॉ राजेश सिंह तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।