Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

58 हजार ग्राम पंचायतों व 762 नगर निकायों में दिलाई जाएगी ऑनलाइन शपथ

cm yogi

cm yogi

गोरखपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर 05 जून यानी सोमवार को गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की उपस्थिति में प्रदेश के सभी 58 हजार ग्राम पंचायतों व 762 नगर निकायों में पर्यावरण संरक्षण के लिए ऑनलाइन शपथ (लाइफ प्रतिज्ञा) दिलाई जाएगी। सभी ग्राम प्रधान, नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, महापौर व ग्राम पंचायतों, नगर निकायों से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी पर्यावरण अनुकूल व्यवहार खुद करने तथा इसके लिए दूसरों को प्रेरित करने की शपथ लेंगे।

गोरखपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) सोमवार यानी 05 जून को वन विभाग की तरफ से आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। संयोगवश इसी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) का जन्मदिन भी है। योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ‘रेस फॉर लाइफ : सर्कुलर इकॉनमी एवं लोकल क्लाइमेट एक्शन’ विषयक कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री (CM Yogi) की मौजूदगी में कार्यक्रम स्थल से प्रदेश की 58000 ग्राम पंचायतों, 762 नगर निकायों में पर्यावरण संरक्षण के लिए ऑनलाइन शपथ दिलाई जाएगी। विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पौधरोपण कर धरा पर वृक्षाच्छादन बढ़ाने का संदेश देंगे। वन विभाग की पुस्तिकाओं, फोल्डर का विमोचन कर दिव्यांगजन को उपहार भी वितरित करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री (CM Yogi) के अवलोकन के लिए वन विभाग, नगर निगम (स्वच्छ भारत मिशन शहरी), बैम्बू मिशन, हेरिटेज फाउंडेशन गोरखपुर आदि की तरफ से भी स्टाल लगाए जाएंगे। समारोह में नगर विकास मंत्री एके शर्मा (AK Sharma), वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ अरुण कुमार सक्सेना, राज्यमंत्री केपी मलिक, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव वन एवं पर्यवारण आदि की भी सहभागिता रहेगी।

यूपी को श्वेत क्रांति का अगुआ बनाएगी योगी सरकार

प्रभागीय वनाधिकारी विकास यादव के मुताबिक विश्व पर्यावरण दिवस समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी हैं। कार्यक्रम को यादागर बनाने की कोशिशें की जा रहीं हैं।

स्ट्रीट वेंडर्स को मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) वितरित करेंगे स्मार्ट कार्ड

सोमवार अपराह्न गोरखपुर क्लब परिसर में आयोजित पीएम स्वनिधि महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) 25 स्ट्रीट वेंडर्स को स्मार्ट कार्ड वितरित करेंगे। इस अवसर पर पीएम स्वनिधि योजना का ऋण चुकाने वाले तथा अधिक डिजिटल लेनदेन करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को सम्मानित किया जाएगा। स्वनिधि महोत्सव में 40 दिव्यागों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल भी वितरित करेंगे।

Exit mobile version