Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

OBC युवाओं के लिए खुशखबरी, प्रतियोगी परीक्षाओं की मिलेगी फ्री कोचिंग

obc youth, competitive exams

योगी सरकार (Yogi Government) द्वारा ओबीसी युवाओं (OBC Youth) को और अधिक सशक्त बनाने का प्रयास 

लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Government) ओबीसी युवाओं (OBC Youth) को और अधिक सशक्त बनाने और आगे लाने का प्रयास कर रही है। प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) की तैयारी करने में ओबीसी छात्र-छात्राओं को आसानी हो और सफलता मिले, इसके लिए प्रदेश सरकार प्रशिक्षण अकादमी खोलने की तैयारी में है। साथ ही सरकार की अगले दो साल में डिजिटल प्रशिक्षण अकादमी भी शुरू करने की योजना है।

प्रदेश सरकार कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आर्थिक और समाजिक रूप से निर्बल वर्ग के शैक्षिक और आर्थिक स्तर बढ़ाने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में सरकार ओबीसी युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा की निशुल्क कोचिंग के लिए प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना करेगी।

प्राकृतिक खेती से जुड़कर किसान धरती माता को विष से मुक्त करने के साक्षी बन रहे: योगी

साथ ही प्रदेश सरकार ओबीसी युवाओं के लिए डिजीटल प्रशिक्षण अकादमी भी खोलने की तैयारी में है। सरकार ने इसे दो वर्ष की कार्ययोजना में शामिल किया है। प्रशिक्षण अकादमी में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ युवाओं के प्रशिक्षण देंगे, साथ परीक्षा के पैटर्न और पाठ्यक्रम आदि की भी जानकारी मिल सकेगी।

CBSE Term 2 Exam कल से शुरू, जानें जरूरी गाइडलाइंस

साथ ही प्रदेश सरकार अगले छह महीने में निजी कोचिंग संस्थानों के माध्यम से ओबीसी युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग संचालित कराने की योजना तैयार करेगी।

इसके अलावा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवाओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाता है। इंटरमीडिएट पास बेरोजगार ओबीसी युवा ओ लेवल और सीसीसी प्रशिक्षण ले सकते हैं।

BPSC 67th प्री एग्जाम 2022 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति प्रशिक्षण पाने वाले पात्र अभ्यर्थियों का चयन करती है। आवेदन की प्रक्रिया आनलाइन है। यह योजना पूरी तरह से आनलाइन और कम्प्यूटरीकृत है।

Exit mobile version