Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

युवती के मोबाइल पर भेजा अश्‍लील मैसेज, एसएसपी ने द‍िए जांच आदेश

रिश्ता तोड़ने के लिए युवती के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजकर दो युवकों ने परेशान किया। जब युवती नहीं मानी तो मंगेतर के पास भी अश्लील मैसेज का स्क्रीन शॉट भेजकर रिश्ता तुड़वाने का प्रयास किया। इसकेे बाद मामले की जानकारी युवती ने स्वजनों को दी। इसके बाद पिता ने आरोपितों की शिकायत थाने में की, लेकिन पुलिस ने इस मामले में समझौता कराने का प्रयास किया। परेशान पिता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर इस मामले की शिकायत की। एसएसपी ने मामले में संज्ञान लेकर दोनों आरोपितों के खिलाफ भोजपुर थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।

यूपी में नौ IPS अफसरों का हुआ तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट

भोजपुर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उसने अपनी बेटी का रिश्ता डिलारी थाना क्षेत्र निवासी युवक से तय किया था। इसके बाद बीते डेढ़ माह से दो अज्ञात व्यक्ति बेटी के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज रहे थे। युवती ने इसकी जानकारी पिता और मंगेतर को दी तो, आरोपितों ने मंगेतर के पास भी अश्लील मैसेज का स्‍क्रीन शॉट भेज द‍िया। इसके अलावा गाली गलौज भी करने लगे। जब इस मामले की जानकारी स्वजनों को हुई तो उन्‍होंने पता क‍िया। जानकारी म‍िली क‍ि भोजपुर के बसावनपुर गांव निवासी महफूज और उसका मौसा अबरार अश्लील मैसेज भेज रहे थे। 26 मई को आरोपित अबरार को पकड़कर इस्लामनगर पुलिस चौकी के हवाले कर दिया था। लेकिन पुलिस ने केवल डांटकर भेज दिया था। इस मामले में एसएसपी ने भोजपुर थाना पुलिस को आरोपित महफूज और अबरार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।

Exit mobile version