Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इतिहास के 58 साल का सबसे ठंडा महीना रहा October 2020, जानिए पूरा मामला

ठंडा महीना अक्टूबर 2020

ठंडा महीना अक्टूबर 2020

कोरोना महामारी के दौरान अक्टूबर(October) में बढ़ी ठंड को लेकर पहले ही विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं। वहीं अब भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि अक्टूबर(October) का महीना दिल्‍ली के 58 साल के इतिहास का सबसे सर्द महीना है। विभाग की ओर से कहा गया है कि अक्टूबर 2020(October 2020)में न्‍यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्‍सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्‍य तापमान 19.1 डिग्री सेल्‍सियस से करीब दो डिग्री सेल्‍सियस कम है।

Katrina kaif निभाएँगी सुपरहीरो का रोल, मेगा बजट फिल्म में नहीं होगा कोई हीरो

बता दें कि आज ही दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने कहा कि दिल्‍ली में ठंड और प्रदूषण एक साथ बढ़ने से भी कोरोना पर असर दिखाई दे रहा है। जिसके चलते लगातार तीन दिनों से पांच हजार से ज्‍यादा कोरोना केस आ रहे हैं। वहीं दिल्‍ली में प्रदूषण की बात करें तो यहां प्रदूषण स्‍तर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है। सफर द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज दिल्‍ली का औसत एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 373 है जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। वहीं कुछ इलाकों में प्रदूषण गंभीर स्‍तर तक पहुंच गया है।

‘फ्री कोरोना वैक्‍सीन’ बीजेपी की घोषणा आचार संहिता का उल्लंघन नहीं : चुनाव आयोग

दिल्‍ली के इंडिया गेट सहित कई इलाके आज सुबह से धुंध की चादर में लिपटे हुए हैं। दिल्‍ली मेरठ एक्सप्रेस वे, अक्षरधाम मंदिर और यमुना से सटा खादर के इलाकों में धुंध की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं प्रदूषण स्‍तर पर गौर करें तो मथुरा रोड पर प्रदूषण का स्‍तर गंभीर स्‍तर पर पहुंच गया है। मथुरा रोड पर एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 420 (सीवियर) वहीं पूसा में 373 (वेरी पुअर), IIT दिल्ली 395 (वेरी पुअर), आया नगर 372 (वेरी पुअर) कैटेगरी में प्रदूषण स्तर पर रहा।

सिविल सर्विसेज प्रोबेशनर्स को पीएम मोदी का गुरुमंत्र, जनता को बताया सरकार की असली ड्राइविंग फोर्स

दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में भी प्रदूषण से बुरा हाल है। दिल्ली से सटे नोएडा में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) 423 दर्ज हुआ है जो प्रदूषण की सीवियर कैटेगरी में आता है। जबकि गुरुग्राम में एक्‍यूआई 339 है। जो बहुत खराब श्रेणी का प्रदूषण स्तर है।

Exit mobile version