Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

NEET-JEE 2020 परीक्षार्थियों को ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने बड़ी राहत, किया ये ऐलान

नवीन पटनायक को जान से मारने की धमकी Naveen Patnaik

नवीन पटनायक को जान से मारने की धमकी

मुंबई। ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने NEET-JEE 2020 परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रही है। इसी बीच ओडिशा सरकार ने छात्रों को राहत पहुंचाने वाला बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस परीक्षा में शामिल होने वाले राज्य के 37000 छात्रों को आने-जाने व रहने की सुविधा देने का ऐलान किया है।

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को बोला झूठा, कहा ऐसे इंसान पर विश्वास करना मुश्किल है

ओडिशा के मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने कहा यदि राज्य के 37000 छात्र जेईई और नीट परीक्षाओं में भाग लेते हैं। तो राज्य सरकार उन्हें मुफ्त में आने-जाने व रहने की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसके लिए सरकार छात्रों को उनके घर से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए बसों की सेवा निशुल्क उपलब्ध कराएगी, लेकिन इसके लिए छात्रों को 31 अगस्त से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती बस में महिला यात्री के साथ दुष्कर्म, आरोपी हिरासत में

छात्रों को अपने पास के नोडल सेंटर को सूचित करना होगा। इसके बाद सरकार बसों की सेवा और पॉलीटेक्निक संस्थानों व इंजीनियरिंग कॉलेजों में ठहरने की व्यवस्था करेगी। प्रत्येक जिले में मौजूद आईटीआई केंद्रों में से एक को इस योजना के लिए नोडल सेंटर बनाया गया है। यहां से छात्रों को बसों की सुविधा और रहने की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। छात्र यदि इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हें नोडल सेंटर से संपर्क करना होगा और वहां अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

जानिए 1 सितंबर से शुरू होंगी कौन कौन सी सेवाएं

बता दें कि जेईई मेन की परीक्षाएं 1 से 6 सितंबर तक होंगी। नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होगी। ओडिशा में जेईई मेन राज्यभर के 7 शहरों के 26 परीक्षा केंद्रों में होगी। सरकार परीक्षाओं के दौरान पैरेंट्स और छात्रों को आने-जाने के लिए चल रहे प्रतिबंधों में कुछ छूट भी देगी। परीक्षाएं स्थगित करने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से बाद करने के एक दिन बाद नवीन पटनायक सरकार ने यह फैसला किया है। ओडिशा सरकार भी परीक्षाएं स्थगित करने के समर्थन में थी, क्योंकि कोरोना महामारी के साथ ही कुछ जिलों में बाढ़ भी चल रही है। बीते 25 अगस्त को ओडिशा सरकार ने शिक्षामंत्री मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर परीक्षाएं स्थगित करने का सुझाव दिया था।

Exit mobile version